Friday, September 7, 2007

क्या आपने कभी सोंचा है ?

नमस्कार मित्रों,
क्या आपने कभी सोंचा है की यदि प्रथ्वी पर मानव जाति का विनाश हो जाए तो क्या होगा ? मैंने बचपन में सोंचा था उस समय मेरी उम्र कुछ ५ साल के आस पास होगी तब मैं विद्यालय नही जाता था और मेरी सोंच भी सीमित थी मैं सोंचता था कि यदि गाँव के सभी लोग मर जायें (तब मेरा गाँव ही मेरे लिया ब्रम्हांड था) तो क्या होगा ? खलियान में लगे फसलों के ढेर हवा से पूरे खेत में बिखर जायेंगे बारिश होगी और सब सड़ जाएगा महुए के बगीचे का क्या होगा ? न तो मैं खेल रहा होऊंगा और न ही पिता जी साइकल से घर वापस लौट रहे होंगे? तो फ़िर क्या होगा बगीचे का और खेतों का फसलों का और पेड़ों क्या ? मेरी सोंच सीमित थी और मैं निरुत्तर था प्रशन वही था "फ़िर क्या होगा" ? मैं असहाय मह्सूश करता और रोना सुरु कर देता कोई भी मुझे चुप कराने में समर्थ नही था क्योंकि किसी को कारण पता नही था

समय के साथ प्रश्न धूमिल होकर मस्तिष्क की गर्तों में चला गया लेकिन आज इसी प्रश्न का उत्तर वैज्ञानिक , दार्शनिक एवं धार्मिक ज्ञान के आधार पर देने का प्रयास एलन वेइसमन ने अपनी पुस्तक The world without us में किया है यह प्रश्न दुराग्राहित प्रतीत हो सकता है कितु यदि प्रकृति के साथ इसी प्रकार का खिलवाड़ हुआ तो ये सत्य भी हो सकता है

बचपन की इस घटना के बारे में आप मे से कुछ मित्र परिचित भी हैं आज मेरी इच्छा हुयी की मैं इस घटना को आप सभी के समक्ष रखूं मैं आपसे अपेक्षा नही करता की आप ये पुस्तक पड़ें किंतु यदि आप संछेप मे यह जानना चाहते हैं की मानव जाति के प्रथ्वी से विनाश (काल्पनिक ) के कालांतर में क्या होगा तो आप निचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं लेखक ने चित्रों के माध्यम से कालांतर की घटनाओं का बहुत ही रोचक चित्रण किया है





http://www.worldwithoutus.com/did_you_know.html
जय हिंद जय भारत
आपका मित्र
-----------------------
अश्वनी कुमार
[सदस्य समता संघर्ष सेना मुन्ना पुरवा कानपुर (देहात)]

No comments: